शांतिनगर के कई घरों में घुसा बारिश का पानी

पइन की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:41 PM

पकरीबरावां.

थाना क्षेत्र की दक्षिणी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर पांच में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई घरों में पइन का पानी घुस गया है. इस कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घर में घुटने भर से भी ज्यादा पानी में प्रवेश कर जाना पड़ रहा है. ग्रामीण मुकेश सिंह बताते हैं कि पइन की सफाई होनी थी. लेकिन, ठेकेदार की लापरवाही से पइन की सफाई नहीं हो पायी. इस कारण ही घरों में पइन का पानी प्रवेश कर गया है. बताते चलें की कई पशुशाला में भी पानी प्रवेश कर गया है. इसके कारण पशुओं को भी काफी परेशानियां हो रही है. यहां तक की रेवार रोड में भी पूरा सड़क जलमग्न है. इधर मामले की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष अजय कुमार को मिली उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग के एक एसक्यूटिव को जानकारी दी गयी है. उनके द्वारा आश्वस्त कराया गया है कि पइन की सफाई करायी जायेगी, ताकि लोगों को जल संकट से निजात दिलाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version