15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी वसूली के खिलाफ इ-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

इ-रिक्शा चालकों की हड़ताल से आवागमन रहा प्रभावित

नवादा नगर. शहर में रविवार को इ-रिक्शा चालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय हड़ताल की. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यात्री पैदल ही शहर में आते-जाते दिखे. इस दौरान इ-रिक्शा चालकों ने आंडेकर पार्क में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद आंबेडकर पुस्तकालय में बैठक आयोजित की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरोज कुमार चौधरी शामिल हुए. इस दौरान इ-रिक्शा चालकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. इ-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को दूर करने के, रिक्शा चालकों से रंगदारी वसूले जाने के लिए इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल की है. इ-रिक्शा चालक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन शहर में इ-रिक्शा चालकों का कोई मान-सम्मान नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण ई-रिक्शा चालकों को काफी परेशानी होती है. दिनों भर जाम में फंस कर ई-रिक्शा की बैट्री डिस्चार्ज होती है और कमाई भी नहीं हो पाती है. साथ हीं यात्रियों को भी शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में काफी समय लगते हैं, जिसको देखते हुए इ-रिक्शा चालकों ने जिला प्रशासन से कई मांगे की है. उनकी मांगों में अकौना की ओर से आने वाली इ-रिक्शा को बिहार बस स्टैंड के पास रखा जाय, नारदीगंज की ओर से आने वाली ई-रिक्शा को बाबा के ढ़ावा के पास रखा जाये, कादिरगंज की ओर से आने वाली इ-रिक्शा को लाइनपार मिर्जापुर काली मंदिर समीप रखा जाये, लाल चौक के पास लगे इ-रिक्शा व ऑटो को दो नंबर बस स्टैंड पार नवादा के पास किया जाय आदि मांगे शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर हमलोगों की मांग पर जिला प्रशासन विचार नहीं करती है, तो एक नवंबर को भी पुनः हड़ताल किया जायेगा. बता दें कि हड़ताल के बाद भी कुछ इ-रिक्शा चालक सड़क पर गाड़ी चलाते दिखे जिसे हड़ताली चालकों ने इ-रिक्शा की हवा निकालते देखे गये. मौके सैकड़ो ई रिक्शा चालक मौजूद थे. इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि कई स्थानों पर चुंगी वसूली के नाम पर नाजायज रुपया वसूले जाते हैं इस पर भी रोक लगाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें