Loading election data...

फुलवरिया डैम को जल्द ही किया जायेगा विकसित : मंत्री

प्रखंड की हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम का निरीक्षण रविवार की देर शाम बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:16 PM

रजौली. प्रखंड की हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम का निरीक्षण रविवार की देर शाम बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. फुलवरिया डैम की प्राकृतिक सौंदर्यता को देख मंत्री जी मोहित हो गये. उन्होंने कहा कि जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा ककोलत जल प्रपात एवं झारखंड के तिलैया डैम के तर्ज पर फुलवरिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, विमल राजवंशी एवं रंजन कुमार बब्लू के अलावे दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रभारी जिला मंत्री ने कहा कि रजौली स्थित फुलवरिया डैम प्राकृतिक गोद में बसा हुआ है. डैम के दोनों ओर पहाड़ एवं घना जंगल लोगों को आकर्षित करती है. डैम के पास मात्र खड़े रहने से शीतल हवाएं मन को मोह लेती है. इस दौरान डैम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन विभाग के एमडी को कॉल करके जल्द से जल्द पर्यटन स्थल बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया है. साथ ही डीएफओ एवं डीडीसी को पर्यटन स्थल बनाने से संबंधित विषयों की खाका तैयार कर जिलाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही . ताकि फुलवरिया डैम को पर्यटन स्थल बनाने में अब और देरी न हो. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही फुलवरिया डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगने वाला है,जिससे रजौली वासियों को बिजली को लेकर काफी सुविधा मिलेगी. जिला प्रभारी मंत्री से फोरलेन निर्माण में बरते जानी वाली अनियमितता के बारे में पूछे जाने पर डीडीसी को पटना स्थित एनएचएआइ को पत्राचार कर सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच एवं सड़क के दोनों ओर पेड़ों के नहीं रहने से संबंधित बात कहने को निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version