Loading election data...

पुलिस कर रही थी पीछा, 1400 लीटर शराब लदा पिकअप पलटा

पुलिस ने पिकअप रोकने का किया इशारा, तो गाड़ी भगाने लगा चालक

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:17 PM

सिरदला.

थानेदार संजीत राम के नेतृत्व में पुलिस बलों ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की. पुलिस ने 1400 लीटर शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. थानेदार संजीत राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जंगल से लेकर शराब की एक बड़ी खेप परनाडाबर थाना क्षेत्र की ओर से सिरदला होते हुए नवादा की ओर जाने वाली है. सूचना मिलन के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए परनाडाबर थाना के सीमा एसएच-70 पर रजौंध गांव के समीप अंबुस लगाया गया. थोड़ी ही देर में गया की ओर से आ रहे पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन, पुलिस पर नजर पड़ते ही पिकअप चालक ने स्पीड बढ़ा कर पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. चालक की मंशा को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव किया और रास्ते से हट गये. फिर भाग रही गाड़ी को करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया. इसी बीच नबाबगंज गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक को देख तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में ही पलट गया. अंधेरे का फायदा उठा कर चालक मौके से फरार हो गया. लेकिन, चालक का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लग गया. वाहन की तलाशी में पिकअप के डाला से कई बोरों मे बंद पांच-पांच लीटर की पन्नी में बंधा हुआ 280 पाउच कुल 1400 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. इसके बाद जेसीबी की मदद से पिकअप गाड़ी को उठा कर थाना लाया गया है. इसके बाद शराब अधिनियम के तहत पिकअप गाड़ी बीआर 28 इ 9204 के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन मे जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version