वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिभागियों ने किया कमाल
संत जॉन्स स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता
वरिसलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त संत जॉन्स पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने किया. खेलकूद वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, रेस, लौंग जंप, हाइ जंप सहित 23 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विजेताओं के नाम उल्लेखनीय रहा. समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है. खेल से विधार्थियो का मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि खासकर नवादा जिला खेल के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में दर्जनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों में काजल, प्रज्ञा, सुमन, सोनम, प्रिया, राजनंदनी, प्रिंस, शुभम सहित कुल 843 प्रतिभागियों ने भाग लिया. खेलों के सफल आयोजन पर विद्यालय के निदेशक बिपिन कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, निदेशक मंडल के सदस्य सुनील कुमार व मोती कुमार ने शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक गुलशन कुमार, आकाश राज, गजाला प्रवीन व मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है