नवादा नगर . जिले में अचानक मौसम ने ली करवट और लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार की सुबह में बादल घिरा व तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. जिले में छिटपुट स्थानों पर झमाझम बारिश हुई है, जबकि जिला मुख्यालय में दोपहर बाद तेज हवा और गर्जन के साथ तेज बारिश हुई. इससे अचानक तापमान गिर गया. तापमान में गिरावट मई में पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश से लोग परेशान थे. इसके चलते सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता था. लोग घरों से निकलने से बचते थे. कई दिनों से 40 डिग्री तापमान के बीच भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद खुशनुमा हुए मौसम से लोगों ने राहत की सांस ली है. शहर सहित कई प्रखंडों में बूंदाबांदी के तेज हवा चली. शहरवासियों ने बताया कि लगातार चल रही हवाओं से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम में अचानक बादलाव से बच्चों को राहत मिली है. किसान राजेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार, बारिश से सब्जियों के साथ तरबूज, खरबूज और ककड़ी की पैदावार में इजाफा हुई है. इससे किसानों के चेहरे खिल गये हैं. तोरई, लौकी, कद्दू, समेत अन्य सब्जियों में भी हरियाली लौट आयी है. फसल को फायदा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है