मारपीट में घायल युवक की पटना में मौत, लोगों ने जाम की सड़क
घटना के बाद परिजनों में फूटा आक्रोश
वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र के सिमरी ढ़िबरा गांव में आपसी मतभेद को लेकर हिंसक झड़प में जख्मी व्यक्ति की पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान सिमरी ढ़िबरा गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील यादव के रूप में की गयी है. व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ सिमरी ढ़िबरा से सटे मुख्य सड़क पर बाइपास ओवरब्रिज पुल के निकट सड़क जाम कर दिया. साथ ही पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इससे बरबीघा, मोकामा, लक्खीसराय, पटना आदि के यात्रियों को घंटों फजीहत का सामना करना पड़ा. परिजनों ने बताया कि सुनील की झड़प मामूली बातों को लेकर गांव के ही कपिल राम के पुत्रों के साथ दो जनवरी 2025 को हुआ था. इसमें कपिल राम के पुत्रों ने सुनील यादव पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई. बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर कर दिया. इसके बाद एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुनील यादव की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि दोषी पक्ष से प्रभावित होकर वारिसलीगंज पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर भी नहीं पहुंच सकी. दोषी पक्ष बीच में भी गाली-गलौज कर अपनी दबंगता कायम रखा. घटना में जख्मी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर स्थानीय पुलिस को दोषी बनाते हुए नवादा एसपी से बात रखने की मांग पर अड़े हुए हैं. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है