गोलीबारी की घटना में पिस्टल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
लटावर गांव में वर्चस्व और मुखबिरी को लेकर हुई थी गोलीबारी
हिसुआ़ हिसुआ के लटावर गांव में बालू के अवैध धंधे के वर्चस्व और मुखबिरी को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में उमेश सिंह, छोटे लाल सिंह और दयानंद साव को गिरफ्तार किया गया है. इसमें लाइनर का काम करने वाले मुख्य आरोपित के सहयोगी और अन्य है. दयानंद साव को घटना में प्रयुक्त पिस्टल को घटना के बाद रखने के लिए दिया गया था. मुख्य आरोपित अखिलेश सिंह को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू खनन में वाट्सएप ग्रुप चलाकर लाइनिंग का काम किया जाता था जिसमें कई लोग संलिप्त हैं. सघन छानबीन चल रही है. जल्द ही सभी सही तथ्य सामने आ जायेगा. गौरतलब हो कि तीन दिन पहले शुक्रवार को लटावर में फायरिंग कर आम ग्रामीणों को डराने-धमकाने और वर्चस्व दिखाने की घटना हुई थी. मुख्य आरोपित का फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी. गांव पहुंचकर छापेमारी और आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. ग्रामीण और पुलिस से के अनुसार गुरुवार को लटावर स्थित ढाढ़र नदी बालू घाट से अवैध बालू के खनन में लगे चार ट्रैक्टर को पुलिस और खनन विभाग की टीम के द्वारा जब्त किये जाने के आक्रोश को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमलावर हो हुए थे. पहले पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पुलिस के साथ मुखबिरी की और उसी की वजह से छापेमारी हुई और ट्रैक्टर जब्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है