पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को किया जब्त, सात वारंटी भी गिरफ्तार
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सिरदला पुलिस कर रही कार्रवाई
सिरदला. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सिरदला पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. सिरदला पुलिस केवल सितंबर महीने में आज तक तीन दर्जन से अधिक वांक्षित अभियुक्तों और वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. गुरुवार को सफल कार्रवाई के बाद जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया की अवैध खनन को लेकर बड़गांव स्थित धनार्जय नदी घाट से दो लाल रंग के ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. साथ ही न्यायलय से लगातार फरार चल रहे सात वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान थाना क्षेत्र के छोनुबीघा निवासी पिता-पुत्र जानकी मांझी और लालजीत मांझी, बबनी नगमा निवासी रामबृक्ष मांझी के पुत्र शर्मिलि मांझी, प्रतापुर गांव के जितन चौधरी के पुत्र कैलाश चौधरी, प्रभु चौधरी के पुत्र सकल चौधरी, इंद्रदेव चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी व सिरदला के रामलाल राजवंशी के पुत्र उमेश राजवंशी के रूप में की गयी है. गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि सिरदला पुलिस ने कारवाई से अपराधियों मे हड़कंप मच गया है. गुरुवार से पूर्व परनाडाबर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मढ़ी गांव निवासी सुनील कुमार यादव को दो सौ लीटर महुआ शराब तस्करी करते हुए बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है