गार्ड हत्याकांड में दूसरे आरोपित ने किया सरेंडर, तीसरे की हुई गिरफ्तारी

खखंदुआ में भगवती स्टोन क्रशर के गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने बनाया दबिश

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:58 PM

अकबरपुर. खखंदुआ में भगवती स्टोन क्रशर के गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस दबिश के कारण सोमवार को हत्याकांड के दूसरे आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं, तीसरे आरोपित की उसके घर से गिरफ्तारी की गयी. पुलिस इनसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ पुलिस ने बताया कि हत्याकंड में पुलिस की दबिश बढ़ने से अभियुक्त या तो न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं या फिर पुलिस की हत्थे चढ़ रहे हैं. थाली थाना क्षेत्र के ग्राम खखंदुआ थाना क्षेत्र स्थित भगवती स्टोन क्रशर में गार्ड के रूप में तैनात विनोद सिंह को खखंदुआ के लोगों ने मारपीट की थी. इससे घायल विनोद सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना को लेकर इसमें संलिप्त अभियुक्त कारू यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, दूसरा अभियुक्त खखंदुआ निवासी स्वर्गीय कुलदीप यादव का पुत्र कपिल यादव पुलिस दबिश के कारण नवादा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि तीसरा आप्राथमिक अभियुक्त विष्णु चौधरी उर्फ विशुनदेव चौधरी, उम्र 39 वर्ष, पिता ब्रह्मदेव चौधरी, ग्राम खखंदुआ को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. इधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि इस घटना में जितने भी अभियुक्त हैं या तो आत्मसमर्पण कर दें. नहीं, तो गिरफ्तारी निश्चित है. इस घटना में जितने भी है अभियुक्त हैं, उसे बख्शा नहीं जायेगा. अन्य फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापेमारी टीम में थाली थाना के सह प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, नवनीत कुमार, अकबरपुर थाना के चांदनी कुमारी आदि शामिल थे. हत्याकांड में कुल पांच अभ्युक्त बनाये गये हैं. इनमें अब तक दो की गिरफतारी हुई और एक ने आत्मसर्पण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version