24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

145 लीटर शराब लदी दो बाइकें जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने 12 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

रजौली.

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत की जॉबकला गांव के रास्ते से उत्पाद एसआइ पिंटू कुमार व एसआइ सन्नी कुमार ने दो बाइकों पर लदे 145 लीटर शराब जब्त की गयी. मौके से दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती समेकित जांच चौकी से शराब के नशे में रहे 12 लोगों को हिरासत में लिया गया. जांच चौकी प्रभारी सह एसआइ पिंटू कुमार ने कहा कि झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती हे. उत्पाद एसआइ ने कहा कि जॉबकला गांव के रास्ते शराब की खेप की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में गश्त मंगलवार की रात लगभग नौ बजे दो बाइकों को जांच के लिए रोका गया. इस दौरान प्लास्टिक के बंद बोरे में रखी 145 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. साथ ही शराब परिवहन करते दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी सहदेव यादव के पुत्र दिनेश प्रसाद व कुलदीप यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी. उत्पाद एसआइ पिंटू कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दोनों शराब धंधेबाजों को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं,12 लोगों के शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई. इसमें बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय में सभी शराब पीने वालों से जुर्माना राशि वसूलने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया. इस मौके पर उत्पाद एएसआई पंचम लाल धीरज,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें