24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर युवती की हत्या, सास-ससुर गिरफ्तार

सास-ससुर के अलावा पति व ननद को बनाया आरोपित

रजौली.

थाना क्षेत्र की फरका बुजुर्ग पंचायत के अम्बातरी गांव में बीते दिन दहेज के लिए सास व ससुर ने अपनी छोटी बहू प्रीति कुमारी उर्फ लवली कुमारी के साथ मारपीट की और जहर देकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतका प्रीति कुमारी के परिजनों को जीविका दीदी के माध्यम से सूचना मिली. इसके बाद मायकेवाले गांव पहुंचे और शव को पुलिस के हवाले कर थाने प्राथमिकी दर्ज करायी. परिजनों ने सास-ससुर, ननद व पति के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सास और ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

आवेदिका गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद की पत्नी कांति देवी ने बताया कि उनकी नतिनी प्रीति कुमारी उर्फ लवली कुमारी का विवाह वर्ष 2022 के सात जुलाई को हिंदू-रीति रिवाज के साथ अम्बातरी गांव निवासी किशुन यादव के पुत्र संदीप कुमार के साथ की गयी थी. शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति संदीप कुमार, ननद मसहई मंझला निवासी आनन्दी यादव की पत्नी सीमा कुमारी, सास धनवा देवी व ससुर किशुन यादव द्वारा अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. जीविका दीदी से मिली सूचना पर वह अम्बातरी गांव पहुंचीं, जहां नतिनी प्रीति कुमारी मरी पड़ी थी. साथ ही कहा कि उनकी बेटी जब बच्ची थी, तभी उसकी मां मर गयी थी. ननिहाल के लोगों ने नतिनी का विवाह अम्बातरी गांव के संदीप कुमार के साथ करायी थी. लेकिन, बिन मां की बच्ची आखिरकार दहेज लोभियों के चंगुल में फंसकर रह गयी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार में कहा कि मृतक युवती के परिजन ने आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर युवती के सास- ससुर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शेष नामजद अभियुक्तों को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें