24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों से बैटरी व जैक की चोरी की प्राथमिकी दर्ज

डीजल के बाद अब ट्रकों की बैटरियों की होने लगी चोरी

रजौली.

थाना क्षेत्र की पुरानी हरदिया में फिर से एकबार चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बीते चार जुलाई की रात्रि चोरों ने खड़ी दो ट्रकों से दो बैटरी व जैक की चोरी कर ली है. ट्रक मालिक पुरानी हरदिया गांव निवासी नंदू लाल के पुत्र अमृत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति उनके घर के सामने कुल आठ ट्रक लगे हुए थे. शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक चालू करने के लिए जैसे ही ट्रक मालिक अमृत कुमार ट्रक पर चढ़े, तो ट्रक चालू होने का नाम नहीं ले रहा था. काफी देर परेशान होने के बाद पता चला कि ट्रक में लाइन नहीं आ रही है. जब ट्रक में लगे बैटरी की जांच की गयी, तो देखा की ट्रक में बने बैटरी के चैंबर से बैटरी गायब है. इसके बाद अपने दूसरे ट्रक की जांच की, तो उसमें से भी बैटरी गायब मिली. बैटरी रखने वाले चैंबर से एक गांजा काटने वाला सामान मिला. इसके बारे में पूछताछ किये जाने पर पुरानी हरदिया मोड़ पर झोपड़ी में गांजा पिलाने वाले आलो राजवंशी का बताया गया. ट्रक मालिक द्वारा जब आलो राजवंशी से गांजा काटने वाले सामान के बारे में पूछा गया, तो आलो राजवंशी ने कहा कि गांजा काटने वाला सामान हमारा है. किंतु उसने बैटरियों एवं जैक की चोरी नहीं की है. ट्रक मालिक ने कहा कि घटना को लेकर आवेदन थाने को दिया गया है. बताते चलें कि लगभग छह से सात महीना पहले हरदिया क्षेत्र समेत आसपास के लाइन होटलों पर लगे ट्रकों से डीजल की चोरी का मामला सामने आया था. तब डीजल चोर पुरानी हरदिया का ही निकला था. जिसके बाद पकड़ाये चोरों ने पैसों के बल पर पीड़ितों से समझौता कर लिया था. वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पीड़ित ट्रक मालिक अमृत कुमार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें