15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में दोस्त पर की फायरिंग, सीने में लगी गोली

घायल युवक को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

नवादा कार्यालय. शहर के ब्लॉक के सामने रामनगर मुहल्ले में एक दोस्त ने दिनदहाड़े 12 वर्षीय नाबालिग पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नगर के रामनगर के पास एक 12 वर्षीय बालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी बालक की पहचान नगर क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर की पीछे गोपाल नगर मु़हल्ले निवासी रंजीत चौधरी के बेटे प्रेम कुमार के रूप में की गयी है. वह अपने रामनगर स्थित ठंडा (क्लोड ड्रिंक्स) की दुकान में बैठा था, तभी दोस्त ने सीने में गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसे गोली से जख्मी किशोर का हालचाल लेने नगर थानाध्यक्ष सहित एसडीपीओ सदर दल-बल के साथ पहुंचे. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको से बातचीत की. एसडीपीओ सदर अनोज कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी नबालिग खतरे से बाहर है. किसी बात को लेकर दोस्तों की बीच विवाद हुआ है. इसके कारण गोली मार दी है. गोली जख्मी बालक के सीने में लगी है. आरोपित व्यक्ति ही नाबालिग ही बताया जाता है. उसकी पहचान कर ली गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जिले में नहीं थम रहीं आपराधिक घटनाएं: गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले महीने आपसी लड़ाई में इसी इलाके में दो युवक को चाकू मारकर लहूलुहान का दिया गया था. वहीं, पिछले सप्ताह रोह थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. गोली मारने वाला नशे में धुत्त था. पुलिस ने सभी हमलावर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. एक दिन पहले नारदीगंज थाना क्षेत्र की सहजपुरा में एक व्यक्ति की हत्या कर मामले को उलझाने के लिए बगल की गांव में एक पेड़ पर लटका दिया गया. लगातार घटना से आम लोगो में दहशत व्याप्त है. वहीं, पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. अपराध व आपराधिक मामलों में पुलिस को कठोर कदम उठाने की जरूरत है. जिले में इन दिनों अपराधियों के सिर चढ़ बोल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें