19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में टेंट लगाने आये मजदूर का मिला शव, हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर-बी में काम करने आया था व्यक्ति

रजौली. थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर-बी में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के महसई मुहल्ला निवासी जागो राजवंशी के 47 वर्षीय पुत्र मोहन राजवंशी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मोहन राजवंशी एक टेंट में मजदूर का काम करता था. वह सेक्टर-बी में आयोजित एक शादी समारोह के लिए टेंट लगाने का काम करने आया था. लेकिन, रात तक घर नहीं पहुंचा. इस बीच मोहन राजवंशी का शव मिलने की सूचना थाना व एसडीपीओ गुलशन कुमार को दी गयी. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ समेत प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया. वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जरूरी पूछताछ की. इधर, घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने टेंट मालिक पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर गहन अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलायी गयी. इस घटना की बारीकियों से जांच कर साक्ष्य जुटाने में टीम जुटी हुई है. टेंट मालिक पर लगा हत्या का आरोप हरदिया सेक्टर-बी के मुस्तफा अरहुम की बेटी की शादी आगामी गुरुवार को होनी है. इसको लेकर महसई मुहल्ला के स्टार डीजे सह टेंट मालिक मो नसीम के साथ टेंट व बाजे-गाजे के लिए सट्टा किया गया था. टेंट में मजदूर के रूप में मोहन राजवंशी भी काम कर रहा था. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि बीते सोमवार को मेरे ही मुहल्ले में टेंट पंडाल निर्माण के मालिक मो नसीम मेरे पति को काम पर बुलाने के लिए घर आये और अपने साथ ले गये. वहीं, शाम को टेंट मालिक ने बताया कि तुम्हारा पति नहीं मिल रहा है. इसपर मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे पति को आप अपने साथ लेकर गये हैं और हमसे पूछते हैं. इसके बाद मंगलवार की सुबह पति के मृत होने की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पत्नी ने टेंट मालिक मो नसीम पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पति की गला दबाकर हत्या की गयी है. साथ हीं कही कि यदि मेरे पति टेंट मालिक को शाम को नहीं मिले थे, तो परिजनों को सूचित किया जाना चाहिए था.ताकि वे मृतक मोहन राजवंशी की खोजबीन करते. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया. मृतक की पत्नी ने यह भी कहा कि शादी विवाह में टेंट के काम में मेरे पति रात-रात भर भी काम किया करते थे. टेंट मालिक द्वारा शाम के बाद मेरे पति से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गयी है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा अविवाहित चार लड़की व एक लड़के को छोड़ गये हैं. ग्रामीणों की आशंका : विवाह स्थल से महज 100 मीटर दूरी पर मजदूर मोहन राजवंशी का शव जमीन पर पीठ के बल पड़ा मिला. नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने कहा कि मृतक शराब का सेवन किया करता था. बीती रात को भी मोहन राजवंशी शराब पीकर जाते हुए दिखाई दिया था. बताते चलें कि जंगली क्षेत्रों से सटे हरदिया के कई जगहों पर महुआ शराब की बिक्री की जाती है. क्या कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. मृतक की पहचान टेंट में काम करने वाले मोहन राजवंशी के रूप में हुई है. उनकी मौत संदेहास्पद है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. गहन अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम को भी बुलायी गयी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मृतक के परिजनों का आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इधर, थाने से मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें