जिले की टॉप-10 सूची में शामिल 20 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
हत्या, लूट, डकैती सहित कई कांड में फरार चल रहा था अपराधी
नवादा कार्यालय. जिले की टॉप-10 सूची में शामिल 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने भोजपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर सड़क लूट, हत्या, डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं. नगर थाना पुलिस ने एसटीएफ की सहयोग से अपराधी की गिरफ्तारी की है. अपराधी नगर थाना कांड संख्या 519/16 का प्राथमिकी अभियुक्त था. गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिले के महादेव गिरी के बेटे विनोद गिरी के रूप में हुई है. बताया जाता है अपराधी पिछले सात साल से फरार चल रहा था. इसकी गिरप्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. लेकिन, अपराधी फरार हो जाता था. जिले की पुलिस ने फरार अपराधी को पकड़ने के लिए 20 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था. जो इस फरार अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करता, वह राशि का हकदार होता. लेकिन, जिले की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से फरार आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के विरनामा गांव निवासी महादेव गिरी के बेटे विनोद गिरी के रूप में हुई है. इस अपराधी को कई अन्य जिले की पुलिस तलाश कर रही थी. जानकारी के अनुसार नवादा, भोजपुर, बक्सर जिले के विभिन्न थाने में हत्या, लूट, डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया है कि इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक एसआइटी टीम गठित किया गया था. एसआइटी टीम तथा एसटीएफ पुलिस की सहयोग से गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त हुई है. फरार अपराधी को गांव से गिरफ्तारी की गयी है. फिलहाल नगर थाने के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि जिले के टॉप-10 फरार अपराधी की सूची में नाम दर्ज था. ऐसे पुलिस एक-एक कर सभी आरोपित को जेल भेज दिया है, इसमें दो लाख रुपये के इनामी अपराधी रोह थाना क्षेत्र के महकार निवासी छोटू यादव भी पहले ही जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है