24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 176 लीटर शराब जब्त, 10 धंधेबाज गिरफ्तार

शराब धंधे में उपयोग की गयी तीन बाइकें जब्त

नवादा कार्यालय. जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब धंधेबाजों की विरोध में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया है. इसमें करीब 176 लीटर महुआ शराब के साथ 10 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, मेसकौर थाना क्षेत्र के पुलिस ने महराजवन मोड़ के पास से एक बाइक पर लदी करीब 101 लीटर महुआ शराब जब्त की. वहीं, दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी नंदलाल पासवान के बेटे बिगडू कुमार व मिश्री चौधरी के बेटे राजेश चौधरी के रूप में की गयी है. सिरदला थाना क्षेत्र की पुलिस ने राजा बिगहा के पास से शराब तस्करी के आरोप में एक बाइक पर लदे 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज खरौंध गांव निवासी केदार चौधरी के बेटे अजय चौधरी व छमौआं निवासी सत्येंद्र मांझी के बेटे लवकुश मांझी के रूप में हुई है. वहीं, रोह पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के दो गांव से अलग ठिकाने से छापेमारी में करीब 24 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है. इसमें भूपेश नगर से करीब 20 लीटर महुआ शराब जब्त की है. वहीं, करीब 50 लीटर नष्ट की गयी. इसी प्रखंड के कोसडिहरा गांव से चार लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज रघुनाथ मांझी को गिरफ्तार किया गया है. पकरीबरावां थाना क्षेत्र की पुलिस ने पिंडपरवा मोड़ से बाइक सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. बाइक की तलाशी की दौरान करीब 15 लीटर महुआ शराब जब्त की. मौके से बाइक को भी जब्त कर है. धमौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने धमौल मुसहरी से 15 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा है. धंधेबाज की पहचान धमौल गांव निवासी रामचंद्र मांझी के बेटे सुनील मांझी के रूप में हुई है. मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने बताया है कि सभी अवैध शराब धंधेबाजों की विरोध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नहीं थम रहा शराब का धंधा: गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब धंधेबाजों की विरोध लगातार कार्रवाई की बावजूद शराब धंधेबाज अपने अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. मद्यनिषेध उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस की सहयोग से शराब भट्ठी व धंधेबाजों को पकड़ने में ड्रोन तक इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, लाख कार्रवाई करने के बावजूद मोटे रुपये की कमाने की चक्कर में धंधा अनवरत जारी है. लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई से धधेबाजों में एक दहशत बनती है. जरूरत है शराब धंधेबाजों में एक भय वातावरण पैदा करने की तब कही शराब जैसे अवैध धंधे से दूर भागेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें