जंगल में शराब की तीन भट्ठियां ध्वस्त, दो हजार लीटर जावा महुआ नष्ट
नववर्ष-2025 को लेकर शराब धंधेबाजों पर पुलिस की नजर
गोविंदपुर. बिहार में शराब पर प्रतिबंध है. नववर्ष-2025 पर शराब सेवन कर जश्न मनाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है़ गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में हरनारायनपुर के घने जंगल में स्थानीय पुलिस व बजरा टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसमें शराब की कई भट्ठियां सहित हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट की गयी. उपकरणों में आग लगा दी गयी. अपर थानाध्यक्ष सुबोध पासवान व एसआइ ललन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरनारायणपुर के पांच वाहिनी घने जंगलों में अवैध शराब की कई भट्ठियां संचालित हो रही है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें शराब की तीन भट्टियां व दो हजार जावा महुआ को नष्ट कर दिया. इधर, धंधेबाज घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है