रजौली. उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी व एसआइ बब्लू कुमार ने तीन अलग-अलग जगहों से 197 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वीं, शराब ढुलाई में उपयोग की जा रही तीन बाइकों को भी जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी ने लक्ष्मीबिगहा गांव से एक बाइक पर लदे 50 लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र रोहित कुमार व कृष्ण राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. वहीं, उत्पाद एसआइ बब्लू कुमार ने फुलवरिया डैम के पास से 24 लीटर शराब के साथ पुरानी हरदिया गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी ने सिमरकोल ओभरब्रिज पर से 123 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित बड़की पोखर गांव निवासी अशोक शर्मा के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. उक्त शराब धंधेबाज उजले रंग के प्लास्टिक में बंद शराब को अपने पेट में शर्ट के अंदर छुपाकर बाइक से ले जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है