24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जफरा गांव के बधार में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रिश्तेदार के यहां से अपने गांव के लिए निकला था युवक, नहीं पहुंचा घर

नारदीगंज.

थाना क्षेत्र के लोदीपुर जफरा गांव के बधार में मंगलवार को कहुआ के पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला. घटना की सूचना पर आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गयी. सबसे पहले बधार में घास काटने गयी एक महिला की नजर पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी. महिला के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक की पहचान सहजपुरा निवासी दशरथ सिंह के 48 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गयी. मृतक को पेड़ में लटकाने में दो गमछे का इस्तेमाल किया गया है. एक सफेद गमछा है, जो पेड़ के डाली में घुमा कर बांधा गया है और दूसरा लाल रंग का गमछा है, जिसे युवक के गले में बांध कर सफेद गमछा में लटका दिया गया है. लाल गमछा मृत युवक है. वहीं, उजला गमछा किसी अन्य व्यक्ति का बताया जा रहा है. वैसे इधर, लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया गया है.

इधर घटना के बाद स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-2 सुनील कुमार, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, एसआइ कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. इसके साथ सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग के रंजीत कुमार भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात करने में लग गये. पुलिस कानूनी प्रक्रिया के उपरांत शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. बताया जाता है कि सहजपुरा निवासी दशरथ सिंह का 48 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार दिल्ली में रहता था. वहीं, उनकी धर्मपत्नी खुशबू देवी व पुत्र आशुतोष कुमार भी रहते हैं. पुत्री लक्ष्मी कुमारी अपनी मौसी के साथ नवादा में रहकर पढ़ती है. युवक सिंटू दिल्ली में प्राइवेट फर्म में काम करता था. कहा गया कि तकरीबन डेढ़ माह पहले वह दिल्ली से अपने गांव सहजपुरा में आया था. इसके बाद वह बीते 25 अगस्त को अपने रिश्तेदार के यहां मनमां गांव गया हुआ था. इसी बीच दो दिनों से लगातार वर्षा हुई, तो उसका खपरैल युक्त घर गिर गया था. इसकी सूचना गांव में रहनेवाले स्वजन ने दी. सूचना मिलने पर वह 27 अगस्त यानी मंगलवार को आने की बात कही. लेकिन, वह घर नहीं पहुंच सका और उसका शव लोदीपुर जफरा गांव के समीप बधार में कहुआ के पेड़ में गले में गमछा से बंधा लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया कर शव को जब्त कर लिया. इसके बाद स्वजन ने अंतिम दर्शन के लिए उसके शव को अपने गांव लेकर पहुंचे. शव को देखकर स्वजन को रोकर बुरा हाल हो रहा था. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. वैसे पुलिस हर बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक अनुसंधान कर रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन अप्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें