हिसुआ.
हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के जयप्रकाश नगर टोले में रविवार की सुबह एक ही परिवार की तीन महिलाएं सास और दो बहूओं का दबंगतापूर्वक अपहरण कर लिया गया. घटना के 48 घंटे के बाद भी अपहृत महिलाओं का पता लगाने में पुलिस असफल रही है. इससे नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बुधवार को हिसुआ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इससे पहले लोगों ने हिसुआ के मुख्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. काफी संख्या में महिलाएं, युवा, किशोर और बुजुर्ग सड़क पर उतरे थे. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद भी लगभग तीन से चार घंटों तक घेराव व प्रदर्शन चलता रहा. लोगों ने बताया कि घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस अपहरण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की है. अपहृत महिलाओं की बरामदगी नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश हैं.काले रंग के स्कॉर्पियों से किया गया अपहरण:
घटना रविवार की बतायी जा रही है. अरियन के जयप्रकाश नगर निवासी रामभजु मांझी के बेटे राजेश मांझी ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन के अनुसार, 25 अगस्त की सुबह 08:00 बजे राजेश मांझी की मां मंजू देवी का अपहरण किया गया. बदमाश उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठा कर दंबगता पूर्वक ले गये. दर्ज एफआइआर में राजेश मांझी ने टुन्नी सिंह उर्फ अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार और अंकित कुमार को आरोपित किया है. आरोप है कि दोपहर लगभग दो बजे दूसरी घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब राजेश मांझी अपनी पत्नी सुग्गी देवी और भभू बविता देवी के साथ नवादा हरिजन थाना जा रहा थे. सेराज नगर के समीप राजेश मांझी की पत्नी सुग्गी देवी और भभू बबिता देवी को बदमाश वाहन में बैठाकर लेकर चले गये. राजेश मांझी के अनुसार उसके साथ मारपीट भी की गयी. राजेश मांझी ने बताया कि पूर्व के केस में समझौता करने का काफी दबाव बनाया जा रहा है. समझौता नहीं करने पर दंबगता दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया गया है.
महिलाओं को शीघ्र बरामद करने की मांग:
घेराव और प्रदर्शन के बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष ने कहा कि मामले को पुलिस गंभीरता से नहीं ली. घटना के 48 घंटे के बाद भी सास और दो बहूओं को पुलिस ने बरामद नहीं किया है. आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बार-बार थाने आने पर कोरा आश्वासन दिया गया. आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द महिलाओं की बरामदगी और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की.
मामले में एक आरोपित गिरफ्तार :
मामले पर डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि रविवार को घटना हुई. सोमवार को पीड़ित पुत्र राजेश कुमार ने आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने मामले में एक आरोपित टुन्नी सिंह के पुत्र को गिरफ्तार किया है. एक वाहन को भी जब्त किया है. महिलाओं की बरामदगी के लिए और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी सुनील कुमार ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग शांत हुए. काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण थाने परिसर से गये. मौके पर परिक्षमान डीएसपी कामिनी कौशल, एसआइ संतोष कुमार, अंजनी कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है