शराब के साथ दो बाइकें जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

सिंगर-मरमों मोड़ के समीप से पुलिस बलों ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 5:52 PM

रजौली़ थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के सिंगर-मरमों मोड़ के समीप से पुलिस बलों ने दो बाइकों पर लदी विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को थाने में पदस्थापित पीटीसी सत्यदेव प्रसाद ने सशस्त्र बलों के सहयोग से सिंगर-मरमों मोड़ के समीप दो बाइकों को रोक कर जांच की. इस दौरान 46 बोतल शराब बरामद की गयी. दोनों बाइकों पर सवार रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान झारखंड के तिलैया थाना क्षेत्र के मोरिमा कुरहा गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र सुजीत कुमार व रजौली थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी स्व दिलीप यादव के पुत्र सूरज यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कहा कि सोमवार को दोनों गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version