13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के अपहरण कांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस

तीनों महिलाओं को बरामद कर लेने की बातें आ रही सामने, लेकिन खुलासा नहीं

हिसुआ.

हिसुआ के अरियन के जयप्रकाश नगर में एक ही परिवार की तीन महिलाएं सास और बहूओं का दबंगता पूर्वक अपहरण के मामले में हिसुआ पुलिस लगातार मशक्कत करती रही. जगह-जगह छापेमारी और खोजबीन का प्रयास करती रही. पुलिस को इस मामले में बहुत हद तक सफलता भी मिली है. लोगों में चर्चा है कि तीनों महिलाओं को बरामद कर लेने की बातें सामने आ रही है. लेकिन, फिलवक्त पुलिस मामले का खुलासा करने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी और कई तथ्यों पर पूछताछ, छानबीन और धर-पकड़ करने का काम चल रहा है. पूरा काम हो जाने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. वैज्ञानिक तकनीक और मोबाइल लोकेशन से मामले के पूरे उद्भेदन में पुलिस जुटी हुई है. विदित हो कि दबंगता पूर्वक अपहरण करने के मामले को लेकर बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने हिसुआ थाने का घेराव और जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले मुख्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था. 48 घंटे के बाद भी पुलिस द्वारा अपहरण करने वालों पर कार्रवाई और महिलाओं की बरामदगी नहीं होने पर लोगों ने नारेबारी की थी. जयप्रकाश नगर निवासी रामभजु मांझी के बेटे राजेश मांझी ने 25 अगस्त की सुबह 08 बजे राजेश मांजी की मां मंजू देवी का अपहरण और दोपहर लगभग 02 बजे राजेश मांझी उसकी पत्नी सुग्गी देवी और भभू बविता देवी के साथ नवादा हरिजन थाना जा रहे थे. इस दौरान सेराज नगर में बदमाशों ने तीनों महिलाओं को बलपूर्वक वाहन में बैठाकर लेकर ले जाने लगा. इसका विरोध करने पर राजेश के साथ मारपीट की गयी. यह आरोप दर्ज प्राथमिकी में लगाये गये हैं. केस में राजेश मांझी ने टुन्नी सिंह उर्फ अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार और अंकित कुमार पर आरोप लगाये हैं. पूर्व के केस में समझौता करने का काफी दबाव बनाये जाने की बातें है. समझौता नहीं करने पर दंबगता दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया गया. सदर-02 डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में बहुत हद तक कामयाबी मिल गयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. फिलवक्त कई बिंदुओं पर छानबीन और पड़ताल चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel