profilePicture

125 लीटर शराब व दो बाइकों के साथ दो धंधेबाज धराये

सिरदला पुलिस ने केवाल गांव में सघन छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 6:45 PM
an image

सिरदला.

शराबबंदी को और प्रभावशाली बनाने को लेकर सिरदला पुलिस ने केवाल गांव में सघन छापेमारी कर 125 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया की गुप्त सूचना मिली की झारखंड से जंगल होते हुए केवाल के रास्ते शराब की बड़ी खेप आने वाली है, जो थाना क्षेत्र होते हुए नवादा की ओर जायेगी. सूचना आकलन के बाद विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. कार्रवाई में केवाल गांव के समीप सिरदला बहुआरा मार्ग में अंबुस लगा कर की गयी छापेमारी में दो बाइकों पर लदी करीब 125 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. वहीं, अंधेरे का फायदा उठा कर भाग रहे शराब धंधेबाजों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. दोनो धंधेबाजों की पहचान केवाल निवासी रजदेव मांझी के पुत्र हेमराज भुइयां व लौंद निवासी खेलावन पासवान के रूप में की गयी है. विधिसंगत जप्ती सूची कार्रवाई कर शराब अधिनियम व संशोधन अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version