पंखे से लटका मिला झारखंड में पदस्थापित नाजिर का शव
गोपालनगर मुहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहा था निरंजन
नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गोपालनगर मुहल्ले के एक घर से पंखे में झूलता एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृत व्यक्ति की पहचान झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड में नाजीर के पद पर कार्यरत निरंजन कुमार के रूप में की गयी है. निरंजन थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पीछे गोपालनगर मुहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहे थे. पुलिस लटकते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असाढ़ी गांव निवासी स्व सदानंद सिंह के 33 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार ने बंद कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या की है. परिजनों के अनुसार, निरंजन देर रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था. मंगलवार की सुबह नहीं उठने पर परिजनों ने दरवाजा खट-खटाया. अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं आने पर किसी अनहोनी की आशंका हुई. मृतक के भाई सहित अन्य लोगों के सहयोग से दरवाजा को तोड़ा गया. युवक का शव पंखे से लटकता देख परिजनों की होड़ उड़ गये. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पंखे से लटकता शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस के अनुसार, घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की लग रही है. एमजीएसटी थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के अनुसार, इधर कुछ दिनों से निरंजन की तबीयत ठीक नहीं चल रहा थी. इसके कारण युवक डिप्रेशन में भी चल रहा था. खैर पूरे मामले जांच बाद स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजन शव में लिपटकर चीत्कार मारकर रो रहे थे. मृतक अपने पीछे पत्नी के आलावा दो पुत्र छोड़ गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है