19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिता से महिला का अधजला शव पुलिस ने किया बरामद

मायके वालों का आरोप : बेटी की हत्या कर जलाया जा रहा था शव, मायकेवालों ने पुलिस को दी सूचना

नवादा/रोह. जिले के रोह थाना क्षेत्र में सोमवार को ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी़ इससे परिजनों के कोहराम मच गया. ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चुपके से समहरीगढ़ गांव स्थित श्मशान घाट लेकर चले गये थे़ तभी मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका की पहचान जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट पर मुहल्ले निवासी विजय सिंह की बेटी लवली कुमारी के रूप में की गयी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. इस सूचना पर वे तुरंत बेटी की ससुराल पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही शव को जलाया जा रहा था. विजय सिंह श्मशान घाट पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अधजले शव को कब्जे में ले लिया. ससुरालवालों पर हत्या के आरोप : मृतका के पिता विजय सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लवली कुमारी के पति पिंटू सिंह, ससुर राम स्वारथ सिंह, सास और दो गोतनी समेत अन्य को आरोपित किया है. बता दें कि विजय सिंह ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2014 में रोह थाना क्षेत्र के समढीगढ़ गांव के निवासी रामस्वारथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ की थी. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले, बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. क्या कहते हैं अधिकारी शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया गया. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के मायकेवालों ने आवेदन दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जायेगी. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष, रोह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें