सादिकपुर हॉल्ट के पास से अधेड़ का शव बरामद
कादिरगंज थाना क्षेत्र के गया-किऊल रेलखंड के सादिकपुर हॉल्ट के पास की घटना
नवादा कार्यालय.
कादिरगंज थाना क्षेत्र के गया-किऊल रेलखंड के सादिकपुर हॉल्ट के पास से एक अधेड़ व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी हैं. जानकारी के अनुसार, कादिरगंज पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर विभिन्न बिंदु पर साक्ष्य इकट्ठा कर घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया है कि गुरुवार की अहले सूचना प्राप्त हुई कि सादिकपुर हॉल्ट के पास एक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रेल ट्रैक के किनारे एक अधेड़ की शव पड़ा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. ऐसे प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर मौत हुई प्रतीत होती है. अधेड़ शव की उम्र 50 की लगभग बतायी जा रही है. ऐसे शव की शिनाख्त बाद ही घटना की कारण स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल समाचार संकलन तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया शव की पहचान के लिए लगातार प्रयास की जा रही है, ऐसे कानूनी प्रक्रिया की तहत 72 घंटे तक शव की पहचान के लिए रखा जायेगा. उसके बाद विधि सम्मत शव को अन्त्येष्टि कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है