Loading election data...

झारखंड में विस चुनाव को लेकर झारखंड की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित

झारखंड में विधानसभा की चुनाव की घोषणा के बाद जांच तेज

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:17 PM

गोविंदपुर. झारखंड में विधानसभा की चुनाव की घोषणा होते ही झारखंड की सीमा पर बिहार पुलिस ने आने-जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की जांच के लेकर चेकपोस्ट स्थापित किया है. चेकपोस्ट पर गोविंदपुर थाने की पुलिस दिन-रात मुस्तैद रहकर हर गतिविधियों के ऊपर विशेष रूप से नजर रख रही है. अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार झारखंड विधानसभा को देखते हुए झारखंड की सीमा दर्शन गांव के समीप एक चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है, जो आठ-आठ घंटों के तीन शिफ्टों में पुलिस पदाधिकारी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिनके द्वारा झारखंड की सीमा से आने व जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. चुंकी गोविंदपुर थाना का क्षेत्र झारखंड की सीमा से लगती है. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी रामबली सिंह ने बताया कि बिहार से झारखंड जाने व आने वाले हर प्रकार के वाहनों की तलाशी ली जा रही है. शराब, हथियारों की तस्करी, अवैध कैश के आगमन के रोकथाम के लिए विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. झारखंड की सीमा से आने व जाने वाले प्रत्येक वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, आवागमन व प्रस्थान स्थलों की विस्तृत जानकारी दैनिक पंजी में अंकित किया जा रहा है. गौरतलब हो कि झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. कोडरमा विधानसभा में पहले चरण में मतदान होगा, जो यह विधानसभा क्षेत्र बिहार की सीमा नवादा जिला के गोविंदपुर क्षेत्र से लगती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version