नवादा कार्यालय.
ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. शुक्रवार को आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के पुन: आगमन पर बहुत-बहुत बधाई दी. डीएम ने बताया कि 17 जून को ईद-उल-जोहा का पर्व है. इस त्योहार को हमलोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाना है. जिस तरह से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराये हैं, उसी तरह से इस त्योहार को भी संपन्न कराना है. 262 स्थानों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट:बकरीद को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें 262 स्थानों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही महत्वपूर्ण आदेश दिये गये हैं. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से बारी-बारी से फीडबैक लिया. खासकर पानी और बिजली के समस्या के बारे में शांति समिति के सदस्यों ने मामला बताया. उन्होंने बताया कि सम्मानित शांति समिति के सदस्यों की समाजिक जिम्मेदारी है कि यह पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराया जाय. उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि आपके द्वारा महत्वूपर्ण फीडबैक दिया गया है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करायेगा. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ थाना व अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिये.
बिजली व पानी की आर्पूति दुरुस्त करने का निर्देश :सदस्यों ने कहा कि बकरीद का पर्व 17 जून को मनाया जायेगा. उन्होंने बिजली लागातार आपूर्ति के लिए मांग की. सम्मानित सदस्यों ने कहा कि जिले की सभी मंदिरों की सुरक्षा और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाय. अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ने शांति समिति के सदस्यों से कहा संयुक्त आदेश के अनुसार पूरी मुश्तैदी के साथ पानी और बिजली की समस्या को निबटारा किया जायेगा. कुर्बानी के बाद अवशेष को डंप की भी व्यवस्था की जायेगी. विशेष सर्तकता बरती जायेगी, सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी. बकरीद में सजग और सावधानी बरती जायेगी. एसडीओ नवादा सदर ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करा दी गयी है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्युत और पानी की व्यवस्था रहेगी. गर्मी के कारण स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था रहेगी.सुबह नौ बजे पढ़ी जायेगी मुख्य नमाज:
09ः00 बजे से 09ः30 बजे तक नमाज अदा कर लेंगे. शांति समिति के द्वारा जो भी बात कही गयी है, उसपर ध्यान रखा जायेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर ने कहा कि 17, 18 और 19 को तीनों दिन कुर्बानी होगी. गंदगी गड्ढे में ही डंप करना है. पाउडर का छिड़काव भी करेंगे, जिससे बीमारी नहीं फैले. अपर समाहर्त्ता ने कहा कि जैसे आपलोग रामनवमी में शांतिपूर्वक सहयोग किये हैं, काबिले तारीफ है. आप सभी इस पर्व में सजग और चौकस रहेंगे. एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहेंगे. आप सभी सक्रिय रहेंगे. गर्मी और पेयजल को लेकर नवादा जिला में कई जगहों पर काफी संकट है. बकरीद के दिन पानी और बिजली की आपूर्ति की जायेगी. कृपया शांति बनाये रखेंगे. नगर परिषद अध्यक्षा ने भी उपस्थित पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. उप विकास आयुक्त ने भी पानी और बिजली की समस्या को सामाधान के लिए आश्वासन दिये.शनिवार को हुए शांति समिति की बैठक में नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, मो अनवर भट्ट, मो अफजली, संजय कुमार साव, विनय यादव, नारायण स्वामी, राजकिशोर प्रसाद, अफरोजा खातून, चांद खान, मो फकरूद्दीम उर्फ चामो, मो महबुब काजरी, शैलेंद्र कुमार सिंह, बबलू कुमार, अरविंद गुप्ता आदि के साथ-साथ सिविल सर्जन नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली, एसडीपीओ मुख्यालय, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है