छापेमारी कर छह शराब धंधेबाज गिरफ्तार
शराब की कई भट्ठियां को किया नष्ट
नवादा कार्यालय. मद्यनिषेध उत्पाद टीम ने पुलिस के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुसहरी में छापेमारी की. इस दौरान छह लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. दो लोग फरार हो गये. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुसहरी निवासी गोनर मांझी के बेटे अर्जुन मांझी, जागो मांझी के बेटे धर्मवीर मांझी, जुगल मांझी के बेटे राजा कुमार, जुगल मांझी के बेटे शेरु मांझी, मुसाफिर मांझी के बेटे सुधीर मांझी, शनिचर मांझी के बेटे विश्वकर्मा मांझी के रूप में हुई है. इन सबके पास से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. एक अवैध शराब की जलती भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. वहीं, भट्ठी संचालक गजाधर मांझी के बेटे सुबोध मांझी और मनोज मांझी के बेटे सनी कुमार भाग निकला. भट्ठी से 15 लीटर महुआ शराब व 44 किलोग्राम अर्धनिर्मित महुआ घोल बरामद की गयी. कुल बरामद शराब की मात्रा 27 लीटर है. उत्पाद अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस के सहयोग से उत्पाद पुलिस ने छापेमारी की. छापामारी में अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रुपेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अजय कुमार सिंह, राज किशोर, सुष्मिता कुमारी व सुबोध कुमार ने सहयोग किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है