मारपीट के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
14 अक्त्तूबर को हुई थी मारपीट
रजौली. पुलिस ने थाना क्षेत्र की लेंगुरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, कुतलूपुर के समीप बीते 14 अक्त्तूबर को हुई मारपीट के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व के दौरान मेले में कुछ लोगों के बीच बकझक हुई थी. ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत करा दिया गया था. लेकिन, पुनः दो दिनों बाद 14 अक्तूबर को संध्या में बाजार से लौट रहे पप्पू कुमार के पुत्र दीपक कुमार उर्फ नीरज व हरिओम कुमार को श्रवण रविदास के पुत्र राजा कुमार अपने सहयोगियों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. फलस्वरुप घायल युवकों के पिता पप्पू कुमार ने रजौली थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करायी थी. इसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसका नतीजा हुआ कि एसआइ अजय कुमार ने गुरुवार की अहले सुबह मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में कुतलूपुर गांव निवासी राजेश कुमार के पुत्र दिवाकर कुमार व बीजवन गांव निवासी सुधीर साव के पुत्र गुलशन कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द किया जायेगी. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है