642 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक व स्कूटी जब्त
जिले की पुलिस टीम ने विभिन्न थाने क्षेत्रों में छापेमारी की
नवादा कार्यालय.
शराबबंदी के विरोध में जिले की पुलिस टीम ने विभिन्न थाने क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान मात्रा में शराब बरामद की गयी. अकबरपुर व सिरदला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की. इस दौरान 642 लीटर शराब जब्त की. इस क्रम में एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर बाइक व स्कूटी जब्त की. धंधेबाज दो वाहन व शराब छोड़ भाग निकले. अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंडीपुर गांव में छापामारी कर 55 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज सत्येंद्र सिंह के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर हाइवे-20 पर केंदुआ ओवरब्रिज के पास अनि बैजनाथ राम ने छापेमारी कर बाइक पर लदीी 468 लीटर महुआ शराब बरामद की. धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सिरदला पुलिस ने छापेमारी कर स्कूटी पर ले जायी जा रही 119 लीटर महुआ शराब जब्त की. कारोबारी फरार होने में सफल रहा. गौरतलब है कि शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब धंधेबाज अपने धंधे से बाज नहीं आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है