कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
बसकंडा गांव से पकड़ा गया आरोपित

प्रतिनिधि, अकबरपुर
पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव से एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह अकबरपुर थानाअध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह सरकारी मोबाइल पर बसकंडा गांव से कल्पना देवी ने सूचना दी कि हमारा भाई हमारे साथ मारपीट कर रहा है. इसकी सूचना गश्ती टीम को दी गयी. इसके बाद एएसआइ कैलाश प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया. फिर उसके घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान घर से एक कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ज्योति सिंह के रुप की गयी. थाने में उसके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है