चेन स्नैचर का पुलिस ने किया फोटो जारी, सहयोग की अपील

जिले के भीड़-भाड़ इलाके में दिनदहाड़े चेन झपट कर भागने वाले बाइक सवार का पुलिस ने फोटो जारी किया है. सोशल मीडिया पर आमजनों से ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ने में सहयोग करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:24 PM

नवादा कार्यालय. जिले के भीड़-भाड़ इलाके में दिनदहाड़े चेन झपट कर भागने वाले बाइक सवार का पुलिस ने फोटो जारी किया है. सोशल मीडिया पर आमजनों से ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ने में सहयोग करने की अपील की है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र स्थित कलाली रोड से बाजार करने आयी महिला की गले से सोने की मंगलसूत्र तथा चैन झपट कर उचक्कों ने फरार हो गया शोर-शाराबे के बाद आसपास भीड़ जुट गयी थी. लेकिन तब तक उचक्के नौ दो ग्यारह हो गये. पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत कर थाने से गुहार लगायी है. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू की, तो इसमें वारदात करने वाले उचक्कों की पहचान की जा रही है. छिनतई तथा झपट्टामार करने वाले उचक्कों की पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर पुलिस मदद की अपील किया है. ऐसे यह कोई पहले घटना नहीं है इसके पहले भी जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक सवार उचक्कों के द्वारा घटना की अंजाम दिया जाता रहा है,लेकिन पुलिस जांच में मामला उलझ कर रह जाती है. नगर थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि बाइक सवार उचक्कों की पहचान कर ली गई है,जिसकी गिरफ्तारी की प्रयास की जा रही है. ऐसे भीड़ भाड़ स्थानों में उचक्कों पर विशेष नजर रखी जा रही है,आमजनों से अपील है इस तरह के लोगो को पकड़वाने में पुलिस को मदद करने की अपील किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version