पिकअप वैन में बने तहखाने से शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के देवघर से नवादा लायी जा रही थी शराब की खेप
नवादा कार्यालय. मद्यनिषेध उत्पाद टीम ने कौआकोल थाना क्षेत्र में रविवार की शाम धमनी, महुलिया टांड़ जंगली इलाके से झारखंड के देवघर जिले से एक खाली पिकअप वैन की सीट के नीचे बने तहखाना से 37 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. वहीं, पिकअप चालक सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरपुर गांव निवासी राम रतन यादव के 25 वर्षीय बेटे विक्की कुमार, नगीना राउत के 24 वर्षीय बेटे विक्की कुमार, कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी अशोक सिंह के 24 वर्षीय बेटे टुन्नी कुमार के रूप में हुई है. मद्यनिषेध उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया है कि तीनों गिरफ्तार आरोपित जमुई के रास्ते देवघर से शराब लेकर आ रहे थे. इससे उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना पर खाली पिकअप को रुकवा कर जांच शुरू की, तो इंजन के पास नीचे तहखाने में छिपा कर विदेशी शराब रखी हुई थी. जब्त शराब व गिरफ्तार आरोपितों की विरोध में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापामारी दल का नेतृत्व राज किशोर, निरंजन कुमार और संजय कुमार तीनों सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के द्वारा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है