जिले में विभिन्न ठिकानों से 645 लीटर शराब के साथ 22 धंधेबाज गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया छापेमारी अभियान
नवादा कार्यालय. शराबबंदी को लेकर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों के विरोध में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न ठिकाने से करीब 645 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइकें जब्त की गयीं. वहीं, पुलिस ने शराब धंधे से जुड़े 22 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सिरदला थाना क्षेत्र के गोदपुर से 217 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. मौके से दो बाइकें भी बरामद की. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान परानाडाबर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी बॉबी कुमार, सुधीर कुमार व सिरदला थाना क्षेत्र के गोंदपुर गांव निवासी छोटू कुमार, बाबूलाल मांझी, कृष्ण मांझी, पिंटू चौधरी, रामबृक्ष दास व सचिन कुमार के रूप में हुइ्र हैं. वहीं, थाली थाना क्षेत्र के जेतसारी गांव में छापेमारी कर करीब 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान जेतसारी गांव निवासी कामेश्वर मांझी के बेटे राजेश चौधरी के रूप में हुई हैं. अकबरपुर थाना क्षेत्र के धोबाचट्टी गांव में छापेमारी कर करीब 22 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान धोबाचट्टी गांव निवासी कुलदीप राम, दिनेश राजवंशी व रजौली थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव निवासी राजकुमार यादव के रूप में हुआ हैं. पराना डाबर के सांढ़ से 250 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. नारदीगंज थाना क्षेत्र के छिलकपुर से करीब 67 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है़ इसकी पहचान छिलकपुर गांव निवासी बाल्मीकि चौहान, भूषण चौहान के रूप में हुई है. नारदीगंज के गलूआ गांव में छापेमारी कर करीब 32 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी़ पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के एक ठिकाने से 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी़ मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भगवानपुर गांव निवासी छोटू चौधरी के बेटे अशोक कुमार के रूप में हुई हैं. एसपी अभिनव धीमान ने बताया है सभी गिरफ्तार धंधेबाजों की विरोध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने सभी थाने को निर्देशित करते हुए बताए कि अवैध शराब व शराब धंधेबाजों की विरोध लगातार कार्रवाई की जाए, किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून अक्षरश पालन की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है