शराब व टेंपों के साथ गया के दो धंधेबाज गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी से शराब धंधेबाजों में मचा हड़कंप
मेसकौर.
शराब निर्माण व बिक्री से जुड़े धंधेबाजों पर पुलिस नकेल कस रही है. इससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा है. दरअसल, एसपी ने शराब के धंधे को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि सीतामढ़ी थाने में बीते एक पखवारे में लगातार दूसरी बार भारी मात्रा में शराब के धंधा का उजागर किया गया. इसी क्रम में सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर लाखोरा से एक ऑटो में लदी 287 लीटर शराब जब्त की गयी है. साथ ही शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, उन लोगों के पास से पुलिस ने शराब ढुलाई में उपयोग में लाये गये एक टेंपो को भी बरामद किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चक्सेव गांव निवासी बिरजू पासवान का पुत्र विनय कुमार व बेला थाना क्षेत्रा के बेला गांव निवासी सदन मांझी के बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी धंधेबाज देसी शराब के कारोबारी है. उन्होंने बताया की एसपी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों में शराब व बालू तस्करी को लेकर सख्ती करने का निर्देश जारी किया गया है. एक पखवारे के अंदर दूसरी बार 287 लीटर देशी शराब, एक टेंपो व दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है