चाचा ने किया मासूम भतीजी को किया अगवा

तीन घंटे में ही पुलिस ने किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:18 PM
an image

नरहट /नवादा. आर्मी मैन भाई से रुपये वसूलने के लिए युवक ने अपनी छह साल की मासूम भतीजी को ही अगवा कर लिया. सूचना के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने महज तीन घंटे में ही बच्ची को बरामद कर लिया. आरोपित चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चार कारतूस की बरामद किया गया है. घटना नवादा जिले के नरहट थाना इलाके के देवरा गांव की है. बताया जाता है कि नरहट थाना इलाके के अकरी देवरा गांव निवासी आर्मी मैन जितेंद्र कुमार से उसका भाई कुंदन कुमार निजी खर्चा के लिए लगातार रुपये की मांग किया करता था. वह भी कोई मामूली रकम नहीं, बल्कि 30 लाख रुपये. इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताने पर कुंदन ने पांच अक्त्तूबर को भाई की छह साल की मासूम बेटी को ही अगवा कर लिया. बेटी को अगवा किये जाने की सूचना के बाद अगले दिन ड्यूटी से अवकाश लेकर घर पहुंचे, पिता जितेंद्र ने नरहट थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने कांड संख्या 350-24 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बच्ची बरामदगी के लिए एसपी अभिनव धीमान ने एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्ची को सकुशल तीन घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बच्ची को बरामद किया गया. मौके से ही आरोपित चाचा कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी में उसके पास से चार कारतूस भी बरामद हुआ. कारतूस की बरामदगी के मामले में नगर थाने में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपित कुंदन पर पूर्व से ही नरहट थाना में एक और कांड 416-23 दर्ज है. पुलिस जरूरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दी है. सूत्र बताते हैं कि आरोपित कुंदन थोड़ा सनकी किस्म का है. रुपये की चाहत में खुद की भतीजी के अपहरण का आरोपी बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version