विदेशी शराब व बियर के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने तीन ठिकानों पर की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:04 PM
an image

रजौली़ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मुख्यालय अंतर्गत मनोकामना धाम मंदिर व फुलवरिया डैम के रास्ते व रजौली ओवरब्रिज पर उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में विदेशी शराब, बियर व शराब ढुलाई में उपयोग किये जाने वाली तीन बाइकों को जब्त किया गया. इस दौरान पांच शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि मनोकामना मंदिर के समीप बाइक संख्या बीआर 02 एक्स 3311 पर लदी रॉयल स्टेज के 750 एमएल के 14 बोतलें, 375 एमएल के सात बोतलें व 500 एमएल के 24 केन बियर बरामद की गयी. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान धमनी गांव निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र राम रतन कुमार के रूप में हुई है. फुलवरिया डैम के रास्तों से बाइक संख्या बीआर 27 एल 6355 पर सवार दो लोगों को 1.5 लीटर विदेशी शराब व चार लीटर बियर के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान पुरानी हरदिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र मुकेश कुमार व सन्नी कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रजौली ओवरब्रिज के ऊपर बाइक संख्या बीआर 27क्यू 6025 पर सवार रहे दो लोगों के पास से 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार लोगों में नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी साधु चौहान के पुत्र धर्मेंद्र कुमार व श्रीचौहान के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब, बियर व बाइक के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार सभी लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version