वाहन चोर गिरोह का युवक बाइक के साथ गिरफ्तार

महादेव मोड़ के समीप से पकड़ा गया आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:10 PM
an image

रजौली. थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के समीप थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने चोरी की एक बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के का एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिन लगभग 10 बजे विशेष छापेमारी अभियान में सती स्थान के पास थे. इसी बीच दूरभाष के माध्यम से बाइक चोर गिरोह के एक युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के माध्यम से बताया गया कि युवक चौथा ग्राम से महादेव मोड़ की ओर आ रहा है. कार्रवाई को लेकर महादेव मोड़ के पास युवक का इंतजार करने लगे. इसी बीच एक लाल रंग की बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक से बाइक सीबी शाइन संख्या बीआर 02 एबी 9618 के कागजातों की मांग की गयी, तो उन्होंने कहा कि वे चोरी के बाइक को शराब बेचने वाले लोगों को कम दाम पर उपलब्ध करवाता है. साथ ही उपयोग कर रहे बाइक संख्या बीआर 02 एबी9618 भी चोरी की बाइक है. इसके बाद बाइक चोर को गिरफ्तार व बाइक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाइक चोर की पहचान फुलवरिया गांव निवासी टुनटुन रविदास के 20 वर्षीय बेटे रौशन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार चोर व जब्त चोरी के बाइक को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में गिरफ्तार बाइक चोर का स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version