240 केन बियर के साथ लग्जरी कार जब्त, धंधेबाज फरार
फुलवरिया डैम के समीप पुलिस ने की कार्रवाई
रजौली.
थाना क्षेत्र की हरदिया डैम के समीप सड़क से बीते रविवार की रात उत्पाद एसआइ पिंटू कुमार के नेतृत्व में एएसआइ अरबिंद कुमार व एएसआइ पंचम लाल धीरज ने एक लग्जरी कार से 240 केन बियर बरामद की. वहीं, धंधेबाज फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. रविवार को गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद बलों ने फुलवरिया डैम के समीप जंगली रास्तों पर खड़ी मारुति सुजुकी जेन संख्या बीआर 01 एक्यू 9422 की जांच की गयी. इस दौरान उसकी डिक्की से 240 केन बियर बरामद की गयी. लग्जरी कार से बियर जब्त की गयी है. वहीं, जब्त कार व उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद एसआइ पिंटू कुमार ने बताया कि बीते रविवार की संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक कुल 14 लोगों के ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई है. सभी शराब पीने वाले लोगों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां सभी शराब पीने वाले लोगों से जुर्माने की राशि वसूलने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया. इस मौके पर उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है