156 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

झारखंड से शराब की खेप लाने वाली तीन बाइकें जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:54 PM
an image

नवादा कार्यालय. शराब तस्करों ने इन दिनों झारखंड से शराब की खेप लाने में मुख्य मार्ग छोड़ जंगल की रास्ते अपना कर बिहार में शराब पहुंचा रहा है. इस मामले की खुलासा तब हुई, जब उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना कि रजौली थानांतर्गत चटकोरी जंगल के रास्ते तीन मोटरसाइकिलों पर लदी बोरियों में शराब पकड़ा. तस्करी के लिए जाने वाले रास्ते में नाकेबंदी कर शुक्रवार की देर शाम करीब 156 बोतल वृद्धि शराब बरामद की है, जो भिन्न भिन्न ब्रांडों की बतायी जाती है. मौके से एक बाइक के साथ एक शराब तस्कर को उत्पाद टीम ने धर दबोचा है. झारखंड के कोडरमा जिले का बताया जाता है. वहीं, पुलिस की करवाई भाप दो शराब लदे बाइक छोड़ शराब तस्करी आरोपित भाग खड़े हुए है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झारखंड राज्य की कोडरमा जिले के डोमचांच थाने के जाकिर हुसैन के बेटे नाजीम अंसारी के रूप में हुई है. उसकी बाइक जेएच 12J3691 पर 375 एमएल की 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. अन्य दो बाइकें BR 27एल 7488 पर दो कार्टन में 375 एमएल का 48 बोतल, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल BR27L4102 के सीट से 750 एमएल का 12 बोतल व राॅयल स्टैग प्रीमियम व्हीस्की 375 एम एल का 24 बोतल बरामद की गयी है. कुल बरामद बोतलों की संख्या 156 है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बतलाया कि बरामद सभी शराब कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र चौधरी डीह अर्थात सपही निवासी परमेश्वर यादव के बेटे अनुज यादव का है, गिरफ्तार अभियुक्त व शराब आपूर्तिकर्ता अनुज यादव, भागे दो बाइक सवार आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छापामार दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध निरंजन कुमार और संजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version