जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद
होंडा शो रूम में सेंधमारी कर एक लाख रुपये की चोरी
नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मुहल्ला स्थित युवा होंडा बाइक शो रूम में सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना शनिवार की देर रात की है. जानकारी के अनुसार, बेखौफ चोरों ने होंडा बाइक के शो रूम की छत के सहारे आ धमके और शो रूम के फॉल सीलिंग को उखाड़ कर जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने कैश काउंटर को तोड़कर एक लाख से अधिक रुपये चोरी कर ली. शो रूम के जेनरल मैनेजर निरंजन कुमार ने चोरी की घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा: जिले में आये दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पुलिस एक मामले को जब तक सुलझा नहीं पाती, तब तक दूसरी वारदात हो जाती है. लगातार चोरी-लूट की घटनाएं हो रही है. इन घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस विफल साबित रही है. बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत हैं. ऐसे नगर क्षेत्र सहित जिले की अन्य हिस्से में चोरी की वारदात पर एसडीपीओ सदर 1 हुलास कुमार ने बताया कि पिछले माह की अपेक्षा इस माह में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई हैं. इसको लेकर हमलोग गंभीर हैं. नगर क्षेत्र में दो घटना के अलावा अन्य थाना क्षेत्र में भी वारदात हुई हैं. चोरों उसी जगह हो निशाना बना रहा है, जहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं. होंडा शोरूम की जहां तक बात है दुकान बंद होने पर सीसीटीवी की गतिविधि बंद कर दी जाती है,जिससे जांच में कुछ परेशानी आ रही है. लेकिन, अन्य तकनीकी जांच में वारदात देने वाले अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे विभिन्न इलाके की चोरी वारदात मूवमेंट से एक संगठित गिरोह से इनकार नहीं किया जा सकता हैं, उस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही हैं. हाल में हुई चोरी की घटनाएं जिले में बेखौफ बदमाशों ने पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के गोनावां में रिटायर्ड दारोगा के बंद घर से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नकदी चोरी कर ली. हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार में मोहन ज्वेलर्स नामक का आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाल दिया. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मोहन वर्मा के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी की गयी. रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के शैलेंद्र सिंह के घरवालों को सुप्तावस्था में देर रात कमरे में बंद कर चोर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये. वहीं, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़ला चक गांव के राहुल कुमार के बंद घर से चोरों ने 2.50 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव में एक रात में दो टेंट हाउस से तीन लाख रुपये के डीजे मशीन, साउंड बॉक्स समेत कुर्सी-टेबल को लेकर चोर चलते बने. चोर मंदिर को भी बना रहा निशाना: शहर के प्रसादबिगहा में दुर्गा मंदिर से चोर दान पेटी को तोड़कर नकदी और गहने की चोरी कर ली. गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार में हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे रुपयों को उड़ा लिये. रजौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिलैया में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में बने स्टोर रूम का ताला तोड़ कर छह बोरा चावल लेकर चलते बने. यकीन की जाय तो पिछले एक सप्ताह की अंदर कई थाना क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है. जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से आम लोगो में दहशत हैं. वहीं, जिले नगर क्षेत्र सहित अन्य हिस्से में बढ़ते चोरी की घटना को रोकना व चोर गिरोह का पर्दाफाश करना पुलिस की एक चुनौती बनी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है