ट्रैक्टर चोरी के मामले में नालंदा के दो गिरफ्तार
18 जुलाई को ट्रैक्टर चोरी की दर्ज करायी गयी थी प्राथमिक
रजौली.
थाना क्षेत्र के परमेश्वर बीघा गांव से बीते 18 जुलाई को एक ट्रैक्टर चोरी को लेकर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. घटना को लेकर सोमवार की रात नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र से थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पीएसआइ रौशन कुमार व डीआइयू की टीम ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महेश प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार व नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियामा गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के बेटे सनी कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वरबिगहा गांव से लगभग 23 दिन पहले एक ट्रैक्टर की चोरी को लेकर रूबी कुमारी के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 354/24 में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी थी. जांच के क्रम उक्त दोनों युवकों की चोरी में संलिप्त रहने की जानकारी मिली. फलस्वरूप सोमवार को नालंदा जिले के हिलसा से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ट्रैक्टर चोरी में संलिप्त दोनों युवकों को पूछताछ के बाद मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वहीं, अभी तक चोरी गये ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं की जा सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है