Politics: “इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं, हमें पीएम उम्मीदवार घोषित करो, तभी जाएंगे रैली में…”

"इंडी गठबंधन के वरीष्ठ नेता हठ पकड़ कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीवार घोषित नहीं करेगा तब तक वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे."

By Ravi Ranjan | April 7, 2024 4:39 PM
an image

Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 घंटों के भीतर दूसरी बार बिहार दौरा सम्पन्न हुआ. आज 7 अप्रैल को पीएम मोदी ने नवादा में जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम ने इंडी गठबंधन और उसके संघटक दलों पर जमकर निशाना साधा.

‘सत्ता के स्वार्थ’ के कारण साथ हैं विपक्षी

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इंडी गठबंधन के पास न विजन है और न हीं विश्वसनीयता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, फिर वही लोग अलग-अलग राज्यों में एक-दूसरे को गाली देते हैं. पर बिहार की बात हीं अलग है. यहाँ बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची हुई है. सच तो ये है कि ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है, ‘सत्ता का स्वार्थ’. इसलिए ऐसे लोगों को सत्ता से दूर रखना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद को एक भी वोट पाने का हक नहीं है.

मोदी की गारंटी से डरते हैं विपक्षी

जनसभा में आज पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता की मांग है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या… ? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या…?

‘जब तक पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करोगे, नहीं जाएंगे रैली में…’

नवादा के इस जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए हुए इंडी गठबंधन के एक नेता के बारे में कहा, “इंडी गठबंधन इस चुनाव के मैदान में नजर नहीं आ रही है. मैंने जरा पूछताछ की तो पता चला कि इंडी गठबंधन के वरीष्ठ नेता के घर में पिछले 15 दिनों से तूफान मचा हुआ है. दरअसल वो नेता हठ पकड़ कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीवार घोषित नहीं करेगा तब तक वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. अब ये हाल है उनका (इंडी गठबंधन का)! वह लोग बता नहीं पा रहे हैं कि उनका नेता कौन है? इस बात के लिए वो लोग अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं. इंडी गठबंधन वाले कहते हैं अभी नहीं चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करेंगे. और, वो नेता कहते हैं कि जब तक मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करोगे तब तक मैं रैली में नहीं जाऊंगा.

ये भी पढ़ें:शख्स ने पड़ोसी को हीं मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

Exit mobile version