डाकघर से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रहे महिला व पुरुष

जिले में पांच दिनों में तीसरा डाकघर फुलमा में खुला

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:40 PM

नवादा नगर. जिले में नवादा डाक मंडल के नेमदारगंज उप डाकघर के अंतर्गत फुलमा में डाकघर की नयी शाखा का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार ने किया. उद्घाटन के दौरान हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह की उपस्थिति में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक, नवादा नीरज कुमार चौधरी व डाक अधीक्षक, नालंदा कुंदन कुमार, शंभू शरण सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहें. मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि फुलमा शाखा डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है. शाखा डाकघर के खुल जाने से फुलमा की आम जनता, ग्रामीणों व महिलाओं के साथ-साथ आसपास के कई गांवों को काफी सुविधा मिलेगी. अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ फुलमा शाखा डाकघर से ही ले सकेंगे. मुख्य डाक महाध्यक्ष ने डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सुकन्या खाता के बारे में भी बताया कि यह खाता दस वर्ष के कम उम्र के बच्चियों का खोला जाता है, जोकि भारत सरकार के बहुत ही चर्चित और सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि डाकघर से जुड़े हर परिवार डाकघर की योजनाओं का लाभ लें. अपना बचत खाता खोलवाएं. मुख्य डाक महाध्यक्ष ने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में भी बताया. साथ ही साथ डाक निर्यात केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया कि डाकघर से लोग जुड़कर खासकर महिलाएं रोजगार भी प्राप्त कर रही है. छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी में अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से अपने घरेलू सामान जैसे अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा, मधुवनी पेंटिग, इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है. डाकघर इसके लिए पूरा सहयोग करता है. यहां तक की डाकघर पैकिंग करने की सुविधा के साथ-साथ विदेशो में भेजने का कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से खासकर महिलाओं से डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनने की अपील की. डाकघर के माध्यम से लोगों को मिल रही सुविधा : पूर्व विधायक इस दौरान उपस्थित पूर्व विधायक हिसुआ अनिल सिंह ने डाकघर की भूरी-भूरी प्रशंसा की और फुलमा में डाकघर खुलने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार डाकघर की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. और नवादा के लोगों को भी डाकघर के माध्यम से काफी सुविधा और लाभ मिल रही है. नवादा डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि डाकघर अब पुरी तरह ऑनलाइन कार्य कर रहा है. चाहें बचत खाता हो, बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से फुलमा शाखा डाकघर से ही सुविधा ले सकते हैं. मौके पर डाक मार्केटिंग हेड जितेंद्र कुमार, नालंदा डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के अलावे अन्य डाक कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version