लापता काव्या का ठिकाना बताने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देगी पुलिस
10 दिनों से लापता काव्या को ढूंढ पाने में पुलिस हो रही विफल
नवादा कार्यालय. पिछले 11 दिन बाद भी पांच वर्षीया काव्या को ढूंढने में पुलिस विफल साबित हो रही है. हालांकि, लापता सान्वी उर्फ काव्या को खोज में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित किया गया है. काव्या की खोज में फॉरेंसिक टीम व दो-दो बार गया से डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलायी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम कोलकाता तक भी पहुंची थीं, लेकिन किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी हैं. अंततः एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर सान्वी कुमारी उर्फ काव्या की बारे में किसी प्रकार की सूचना देने वाले को पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये को इनाम घोषित किया गया हैं. इसके लिए पुलिस ने नरहट थाने की मोबाइल नंबर 9431822277 जारी किया है. सूचना देने वाले की नाम गुप्त रखे जायेंगे. बताते चले कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र निवासी शिवशंकर सिंह के पांच वर्षीय बेटी सान्वी कुमारी उर्फ काव्या, जो अपनी मां के साथ अपने ननिहाल नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली आयी हुई थी. लेकिन, साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2025 को खेलते-खेलते दोपहर बाद करीब तीन बजे लापता हो गयी. उसे परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया था. अंततः नरहट पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस की जानकारी मिलते ही अपने स्तर से जांच बाद वरीय पुलिस को संज्ञान में दिया गया है. इसमें एसडीपीओ रजौली से लेकर एसपी अभिनव धीमान व मगध रेंज की आइजी छत्रनील सिंह भी घटनास्थल की जायजा लेकर जांच में तेजी का आदेश दिया था. पुलिस की जांच पिछले 10 दिन बाद भी बेनतीजा रहा है. जो सचमुच पुलिस के लिए एक पहली बन कर रह गयी हैं. पुलिस की विभिन्न तंत्र के बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना पुलिस को एक चुनौती बन गयी हैं. आखिर दिन दहाड़े अचानक कहां गुम हो गयी एक नाबालिग बेटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है