Loading election data...

सीतामढ़ी वार्षिक मेले के लिए 11 व 12 नवंबर को लगेगी बोली

22 लाख 2 हजार 250 रुपये प्रस्तावित सुरक्षित राशि

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 5:06 PM

मेसकौर. प्रखंड के सीतामढ़ी वार्षिक मेला के लिए टेंडर की बोली 11 व 12 नवंबर को होगी. यह जिलास्तर पर की जायेगी. यदि किसी कारणवश उक्त निर्धारित तिथि को बंदोबस्ती नहीं होती है, तो क्रमशः 13 नवंबर को पूर्व निर्धारित समय पर बंदोबस्ती की जायेगी. मेले की बोली न्यूनतम 22 लाख दो हजार 250 रुपये की होगी. मेसकौर अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि मेला के लिए 22 लाख 2 हजार 250 रुपये प्रस्तावित सुरक्षित राशि है. इसके 10% राशि बोली लगाने से पहले जमानत राशि के रूप में जिला नाजारत में जमा करना होगा. डाक की करवाई समाप्त होने के पश्चात सफल डाक वक्त की राशि को छोड़कर अन्य के द्वारा जमा जमानत राशि वापस कर दी जायेगी. सफल डाक वक्ता की राशि को अग्रिम राशि के रूप में जमा कर दिया जायेगा. गौरतलब हो कि अग्रहन पूर्णिमा से एक सप्ताह तक लगने वाला सीतामढ़ी मेला किसानो की समृद्धि से जुडा हैं. गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि यह मेला किसानों की समृद्धि से जुड़ा है. खेतों से फसल घर आने पर किसानों में खुशियों का संचार होता है. कई दिनों की मेहनत के बाद फसल घर आती है, तो खुशियां परवान चढ़ जाती है और उसी उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया जाता है. हर साल अगहन पूर्णिमा को सात दिनी मेले का आगाज होता है, जिससे इलाके की छटा देखते ही बनती है. सीतामढ़ी गांव के आसपास के दस कोस के गांव से लोगों का मेले में आना होता है. अब तो दूसरे जिले से भी लोग मेले का लुत्फ उठाने आने लगे हैं. माता सीता की शरणास्थली सीतामढ़ी में भव्य मेला लगता है. यह मेला काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध है. मेले में बच्चों से लेकर युवाओं के मनोरंजन के लिए काफी इंतजाम रहते हैं. जिले वासियों को सीतामढ़ी मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version