10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड की 11 पैक्सों अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मतदान आज

15 पैक्सों में दो पैक्स हैं डिफाॅल्टर दो पर र्निविरोध अध्यक्ष पद का हो चुका है चयन

नवादा कार्यालय. नवादा सदर प्रखंड में 15 पैक्स है. इनमें से सोनसिहारी और ओरैना पैक्स में डिफाॅल्टर होने के कारण कोर्ट के आदेश पर यहां चुनाव अभी स्थगित हैं, जबकि महुली व भगवानपुर पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए र्निविरोध प्रत्याशी का चयन किया गया है. इसके कारण अब 11 पैक्सों में ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगा, जबकि सदस्य पद के लिए 13 पैक्स में चुनाव होगा. बीडीओ आलोक रंजन ने बताया कि आंती, कादीरगंज, कुरमा, केना, खरांट, झुनाठी, पौरा, भदोखरा, भदौनी नगर, लोहरपुरा और समाय पैक्स चुनाव क्षेत्र में आज मतदान होगा. इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. प्रखंड के 11 पैक्स क्षेत्र के 11 भवन, 28 बूथों पर 24 हजार 130 मतदाता वोट करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक सुपर जोनल, 6 सेक्टर, 12 पीसीसीपी, 34 पीओ, 34 पी वन, 34 पीटू, 34 पीथ्री प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

तीसरे चरण का पैक्स चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराये संपन्न

नारदीगंज. प्रखंड के इंटर विद्यालय नारदीगंज में पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिकारियों ने ब्रीफिंग की. इस दौरान सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रशिक्षु बीडीओ फैजान अहमद, सीओ मो रईस आलम, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कई निर्देश दिये. पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर सभी पीसीसीपी, सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये. सदर एसडीओ ने कहा कि नारदीगंज प्रखंड में तीसरे चरण में कुल आठ पंचायत में पैक्सों की प्रबंधकारिणी समिति के विभिन्न पदों पर चुनाव होना है. यह चुनाव 18 मतदान केंद्रों पर किया जाना है. मतदान सात बजे से शुरू होगा और साढ़े चार बजे तक चलेगा. यदि इस समय तक वोटर आते हैं, तो लाइन में लगे वोटर को इसके बाद भी वोट डालने दिया जायेगा. मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने है. प्रखंड में ओड़ो, इचुआकरना,परमा, कहुआरा, हंडिया, कोसला, नारदीगंज, मसौढा पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए तीन सेक्टर में बनाये गये हैं. विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों में पोलिंग एजेंट को एवं मतदाताओं को मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित रहेगा. सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र पर समय पर पहुंचेंगे. मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस समय तक मतदान केंद्र व आसपास अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करें. सड़कों पर अवैध गाड़ियों का परिचालन नहीं हो, अशांति एवं विधि-व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे व पकड़े जाने पर विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई करें. प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट विकास वैभव, रामसागर पाल, आदित्य कुमार समेत अन्य सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें