Loading election data...

शहर के मिर्जापुर सूर्यनारायण छठ घाट की सफाई शुरू

चेंजिंग रूम से लेकर शौचालय तक की रहेगी व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:23 PM

नवादा नगर. शहर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. आरंभिक दौर में शहर के मुख्य छठ घाट मिर्जापुर सूर्य नारायण मंदिर की साफ-सफाई शुरू करायी गयी है. नगर पर्षद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी के निर्देशन में यह कार्य जारी है. उनके पति पूर्व नप अध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार साव ने बताया कि रविवार से शहर के मुख्य छठ घाट मिर्जापुर सफाई शुरू की गयी है. उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि कैलाश विश्वकर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत शर्मा, जेइ एनके सिन्हा, जेइ राजेश रंजन सहित कई वार्ड पार्षदों ने मिलकर छठ घाटों की सफाई में शामिल हुए. नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि इस वर्ष खुरी नदी में पानी होने के कारण छठ व्रती को परेशानी कम होगी. पिछले वर्ष नदी में पानी नहीं रहने के कारण बोरिंग से चैनलों में पानी भरा गया था. इस बार बोरिंग से पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अर्घ के लिए काफी पानी है. इससे छठव्रती को अर्घ देने में सुविधा होगी. मिर्जापुर छठ घाट पर हर साल छठ व्रतियों की लाखों भीड़ जुटती है. इसके लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहे है. सभी सुविधाएं होगी उपलब्ध : साफ-सफाई के अलावा लाइटिंग, चेजिंगरूम, वाॅच टावर, अस्थायी शौचालय, डस्टबीन, चुना ब्लीचिंग छिडकाव, बैरेकेडिंग, पानी का टैंकर की व्यवस्था रहेगी. उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि ने बताया कि इस प्रमुख कार्य के अलावा छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गयी है. रविवार को छठ घाट की गंदगी हटाई गयी और घाट स्थल को चौड़ा किया गया. इसके साथ ही आसपास की झाड़ियों और बड़े-बड़े घास आदि को हटाया गया. फिलहाल यह कार्य जारी रहेगा जबकि शहर के अन्य छठ घाटों को भी दुरुस्त कराने का कार्य चलाया जा रहा. मंदिर का जिला में है महत्व: पूर्व वार्ड पार्षद समाजसेवी संजय साव ने कहा कि नवादा जिला मुख्यालय के तहत शहर के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर का ख्याति दूर-दूर तक है. यहां सभी की मनोकामना पूर्ति होती है, ऐसी मान्यता है. इस मान्यता के कारण मंदिर के समीपस्थ खुरी नदी घाट पर छठ महापर्व करने आने वाले भक्तों की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. मिर्जापुर छठ घाट के अलावे शहर के मस्तानगंज छठघाट, शोभ मंदिर छठ तालाब, मंगर बिगहा छठ घाट, मोतीबिगहा छठ घाट, आयोध्याधाम छठघाट, फरहा छठघाट, नंदलाल बिगहा, खरीदी बिगहा, गढपर, बुधौल, इत्यादि छठघाट का निरिक्षण किया गया और सभी संबंधित पदाधिकारी व नप कर्मियों और सफाई एजेंसी को दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version